नशे के खिलाफ पुलिस कार्रवाई, 92 किलो भुक्की सहित 2 व्यक्ति काबू

punjabkesari.in Friday, Mar 29, 2024 - 01:57 PM (IST)

मालेरकोटला : मालेरकोटला जिला पुलिस अधीक्षक डा. सिमरत कौर द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत कार्रवाई करते सी.आई.ए. माहोराणा के इंचार्ज इंस्पैक्टर हरजिन्द्र के नेतृत्व में सहायक थानेदार मग्गर सिंह पुलिस पार्टी समेत शक्की पुरुषों तथा व्हीकलों की चैकिंग करते हुए जब माहोराणा बस अड्डे पर मौजूद थी, तब एक मुखबिर ने गुप्त सूचना दी कि बाहर से भुक्की लाकर बेचने के आदी 2 व्यक्ति भुक्की सहित गांव तोलेवाल की दाना मंडी में बैठे अपने ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: पंजाब में निहंग सिंहों ने सरेआम किया युवक का Murder, जानें क्या है मामला

सूचना मिलते ही पुलिस पार्टी ने उक्त स्थान पर रेड मारकर 2 व्यक्तियों को काबू किया, जिनके कब्जे के ट्रक में से 92 किलो भुक्की चूरा पोस्त बरामद हुई। गिरफ्तार किए व्यक्तियों की शिनाख्त बलजिन्द्र सिंह उर्फ राजू पुत्र ऊधम सिंह तथा बूटा खान पुत्र राजू खान निवासी गांव कंगनवाल थाना सदर अहमदगढ़ के तौर पर हुई। इन दोनों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत थाना अमरगढ़ में मुकद्दमा दर्ज किया गया। चुनाव को मद्देनजर रखते हुए मलेरकोटला जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर तीखी नजर रखी जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

News Editor

Urmila