मूंगफली बेचने वाला व्यक्ति वारदात का शिकार, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 01:55 PM (IST)
बरनाला : बरनाला के थाना सिटी-2 इलाके में एक और लूट की वारदात सामने आई है। मूंगफली बेचने वाले एक व्यक्ति शिव कुमार के साथ 3 अज्ञात लोगों ने मारपीट की और उसका मोबाइल फोन और 10 हजार रुपए छीन लिए।
घटना का विवरण : शिव कुमार, जो उत्तर प्रदेश के मुगरार राज्य के रहने वाले हैं और वर्तमान में बरनाला के मंधार नगर में रहते हैं, उन्होंने कहा कि यह घटना 5 दिसम्बर की शाम को उनके साथ हुई। पीड़ित मूंगफली बेचने का काम करता है और घटना के समय अपने स्टेशन पर मौजूद था। बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर 3 लोग आए और उसे धमकाने लगे।
उक्त लोगों ने उसके गाल पर लोहे की रॉड रख दी और कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो जान से मार दिए जाओगे। बाद में, उन्होंने शिव कुमार के खाते से 4000 रुपए नकद, गूगल-पे पासवर्ड की मदद से 6000 रुपए निकाल लिए और उनका ओप्पो मोबाइल फोन भी ले लिया। इस बीच लुटेरों ने उसके साथ मारपीट भी की।
थाना सिटी-2 में बढ़ रही लूट की वारदातें : इस घटना ने बरनाला थाने के सिटी-2 इलाके में बढ़ते अपराध के ग्राफ की ओर ध्यान खींचा है। घटना के बाद बदमाश आई.टी.आई. चौक की ओर भाग गए। मामले में शिव कुमार ने शिकायत दर्ज कर न्याय की मांग की है। उनका कहना है कि लुटेरों से हुए नुकसान की भरपाई होनी चाहिए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही दोषियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।
क्षेत्रवासियों की चिंता : लोगों ने इस घटना पर गुस्सा जताया है और पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि अगर ऐसी घटनाओं को नहीं रोका गया तो सिस्टम पर लोगों का भरोसा कम हो सकता है।
प्रशासन को सावधान रहने की जरूरत : थाना सिटी-2 क्षेत्र में बढ़ती लूटपाट की वारदातें पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को इस संबंध में तत्काल कार्रवाई करने की जरूरत है ताकि जनता के बीच भय का माहौल दूर हो सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here