बिजली कर्मचारियों ने की पावरकॉम मैनेजमैंट व सरकार के विरुद्ध नारेबाजी

punjabkesari.in Sunday, Aug 19, 2018 - 11:13 AM (IST)

बटाला (बेरी, अश्विनी): इम्प्लाइज फैडरेशन पंजाब राज्य बिजली बोर्ड हलका गुरदासपुर की विशेष बैठक गुरुद्वारा श्री बुर्ज साहिब धारीवाल में प्रांतीय अध्यक्ष गुरवेल सिंह बलपुरियां की अध्यक्षता में हुई। प्रांतीय अध्यक्ष बलपुरियां ने बताया कि बिजली मुलाजिम एकता मंच द्वारा किए तीखे संघर्ष के ऐलान के बाद कर्मचारियों को लामबंद करके समस्त मंडलों में सभी यूनिट नेताओं की ड्यूटी लघा दी गई है, इस संघर्ष का तनदेही से लागू किया जाएगा। 

बैठक में हुए फैसले अनुसार 22 अगस्त तक कर्मचारी अपनी 8 घंटे ड्यूटी करेंगे और 28 अगस्त को मुख्य कार्यालय पटियाला में धरना दिया जाएगा। बैठक में 3 मेन गेटों को बंद करने का भी फैसला लिया गया। इस दौरान बलपुरियां ने निगरान इंजीनियर को चेतावनी देते हुए कहा कि इम्प्लाइज फैडरेशन हलका अमृतसर ने जो मांग पत्र दिया है, उस संबंध में तुरंत बैठक की जाए तथा एजैंडे अनुसार बनती कार्रवाई की जाए, नहीं तो बिजली कर्मचारी संघर्ष करने हेतु मजबूर होंगे। इस मौके ठाकुर विनोद कुमार, सरवन सिंह डल्ला, मनजीत सिंह सैनी, सलविंदर कुमार, कुलदीप राज, प्रकाश चंद आदि मौजूद रहे

Isha