नशीली गोलियों सहित तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, मामला दर्ज
punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 03:29 PM (IST)

भवानीगढ़ (कांसल) : पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ शुरू की गई मुहिम के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। स्थानीय पुलिस ने नशीली गोलियों सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्ज से 70 नशीली गोलियां बरामद की गई हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस चेक पोस्ट घराचों के प्रभारी सब इंस्पेक्टर जसवीर सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान काकड़ा फैजगढ़ से होते हुए गांव जोलियां की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने एक व्यक्ति को शक के आधार पर रोक कर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 70 नशीली गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने उक्त व्यक्ति की पहचान सतपाल सिंह पुत्र जोरा सिंह निवासी गांव जोलियां के रूप में की है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here