सरकार द्वारा जल्दी भर्ती किए जा रहे डाक्टरों को होम जिलों में नियुक्त किया जाएगा, झूठा करार दिया

punjabkesari.in Tuesday, Nov 13, 2018 - 03:07 PM (IST)

 संगरूर,(विवेक सिंधवानी, यादविन्द्र): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह द्वारा सोमवार अपनी संगरूर फेरी दौरान दिए बयान कि सरकार द्वारा जल्दी भर्ती किए जा रहे डाक्टरों को होम जिलों में नियुक्त किया जाएगा,को भाजपा नेताओं ने झूठ का पुङ्क्षलदा करार दिया। भाजपा महिला मोर्चा की सीनियर नेता नीरू तुली,राज्याध्यक्ष कार्यकारी कमेटी मैंबर सरजीवन जिंदल व जिलाध्यक्ष विक्रम पाली ने कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के उक्त बयान की तुलना कहावत हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और से करते कहा कि कुछ महीने पहले राज्य में नए भर्ती किए 3582 अध्यापकों को तो कैप्टन सरकार ने  धक्केशाही नीति अपनाते पैतृक जिलों में नियुक्त करने की बजाय सरहदी जिलों में नियुक्त किया है व अब इन डाक्टरों की भर्ती समय भी ऐसे ही करना है। 
भाजपा नेताओं ने कहा कि कोई भी सरकारी कर्मचारी अपनी सेवाएं तभी ईमानदारी व अच्छे ढंग से निभा सकता है जब वह अपने पैतृक जिलों में नौकरी कर रहा हो परंतु इस सरकार ने नव नियुक्त अध्यापकों को अपने घरों से 200-250 किलोमीटर दूर नियुक्त करके इनके साथ द्रोह कमाया है व अब डाक्टरों की भर्ती समय भी यही नीति अपनाएंगे। उक्त नेताओं ने कहा कियदि कैप्टन अमरेन्द्र सिंह सचमुच नए डाक्टरों की भर्ती समय
उनको होम जिले में नियुक्त करने प्रति सुह्रदय हैं तो पहले इन नव नियुक्त 3582 अध्यापकों को 3वर्ष बदली न करने की लटकाई तलवार हटाकर इनको अपने-अपने होम जिलों में भेजें। 

Vaneet