चोरी करने आए चोरों का कारनामा, बड़ा हादसा टला

punjabkesari.in Friday, Apr 12, 2024 - 01:48 PM (IST)

तपा मंडी : तपा-घुन्नस के बीच अंडरब्रिज के पास खेतों में चोरों ने किसानों की करीब आधा दर्जन मोटरों की केबल काट ली और रास्ते में बने मोटर रूम में आग लगा दी, जिससे किसानों को नुकसान हुआ। वहीं बड़ा हादसा होने से बच गया। इस संबंध में किसान बादल सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी ढिलवां ने बताया कि उसने 22 एकड़ जमीन 67 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से लेकर गेहूं का बीज लगाया था, जब आसपास जाकर देखा तो इंजन रूम का ताला टूटा था और कमरे में आग लगने से सारी फिटिंग जल गई, यदि खड़ी गेहूं की फसल में आग लग जाती तो बड़ा नुकसान हो सकता था।

इसी तरह किसान मत्ति सिंह, सुच्चा सिंह, परमजीत सिंह चट्ठा, पंडित बट्टिा, पंडित भोला राम शर्मा आदि ने बताया कि चोरों ने मोटर रूम तोड़ दिए और केबल काट दी तथा करीब 50 हजार रुपए का नुकसान होने की बात कही है। किसानों ने कहा कि इलाके में केबल काटने वाले चोरों का गिरोह काफी समय से सक्रिय है, लेकिन पुलिस प्रशासन उन्हें पकड़ने में नाकाम हो रही है। प्रशासन से मांग है कि उन्हें गिरफ्तार कर किसानों को न्याय दिया जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

News Editor

Urmila