लुटेरों ने गन प्वाइंट पर लूट की घटना को दिया अंजाम, सी.सी.टी.वी. कैमरे में हुए कैद

punjabkesari.in Wednesday, Jan 12, 2022 - 07:35 PM (IST)

भवानीगढ़ (विकास) : चंडीगढ़-बठिंडा नेशनल हाईवे पर गांव बलद कलां के पास रिलायंस कंपनी के पेट्रोल पंप पर कार में सवार 2 लुटेरे गन प्वाइंट पर लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना मंगलवार दोपहर करीब 3.15 बजे की बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के संबंध में गांव मुंशीवाला निवासी जोगिंदर सिंह पुत्र रणजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि वह और उसका साथी हरदितपुरा निवासी अश्विनी कुमार दोनों पेट्रोल पंप बलाद कलां में सेल्समैन के पद पर कार्यरत थे।

लूट का शिकार हुए व्यक्तियों की पहचान अश्वनी कुमार व रंजीत सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब 3.15 बजे एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार पंप पर पहुंची। कार के चालक ने 1000 रुपए का तेल डालने के लिए कहा। जब पैट्रोल भरने के बाद चालक से 1000 रुपए मांगे तो उसने कार से पिस्तौल निकाल कर व्यक्ति की तरफ तान दी। कार चालक अपने साथी साथी सहित व्यक्ति को घसीटकर केबिन में ले गए। इसके बाद लुटेरों उसका मोबाइल और एक पंप वाला मोबाइल और अश्वनी कुमार से करीब 2800 रु. छीन लिए। रंजीत सिंह ने कहा कि लुटेरों ने उन दोनों को केबिन बंद करके फरार हो गए। थाना प्रमुख इंस्पेकटर प्रदीप सिंब बाजवा ने बताया कि घटना पेट्रोल पंप पर लगे सी.सी.टी.वी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने फुटेज जब्त कर लिए है, रंजीत सिंह के बयान पर मामला दर्ज कर अज्ञात लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News