शहर के दुकानदारों में भारी रोष, निगम कर्मियों पर लगाया ये आरोप
punjabkesari.in Sunday, Jul 21, 2024 - 03:52 PM (IST)
धूरी (जैन): स्थानीय लोहा बाजार में नगर कौंसल द्वारा बनाए गए कूड़े के आरजी डंप के कारण फैली गंदगी व बदबू को लेकर आस-पास के दुकानदारों में भारी रोष देखने को मिल रहा है। वर्णनीय है कि शहर के लोहा बाजार में कुछ बंद पड़ी दुकानों के आगे कौंसल के सफाई कर्मी रोजाना की सफाई करके कूड़े को वहां इकट्ठा कर देते है तथा वहां पर कूड़े के लगे ढेरों को देख कर ओर लोग भी वहां पर कूड़ा फेंक जाते है। इसके चलते जहां वहां से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है, वहीं इसके चलते आस-पास के दुकानदारों का भी जीना दूभर हुआ पड़ा है।
इस सबंधी नाराजगी जाहिर करते हुए राम सरूप गर्ग, अरूण कुमार सोनी, काला, रोहिा कोहली, अशोक कुमार, चांद कुमार आदि ने कहा कि जहां इन कूड़े के लगे ढेरों के कारण उन्हें भारी बदबू का सामना करना पड़ता है, वहीं उन्हें बीमारियां फैलने का डर भी बना रहता है। उन्होंने कहा कि इस समस्या की ओर अनेकों बार नगर कौंसल के अधिकारियों तथा राजनीतिक प्रतिनिधियों का ध्यान दिलाये जाने के बावजूद किसी ने भी उनकी सार लेनी जरूरी नही समझी।
उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि एक ओर तो पंजाब सरकार तथा स्वास्थ्य विभाग रोजाना अपने आस-पास सफाई रखने तथा डेंगू जैसी बीमारियों से बचने हेतू लाखों रूपए प्रचार पर खर्च कर रही है तथा वहीं दूसरी ओर इस समस्या की ओर किसी द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है, जो कि बेहद निंदनीय है। उन्होंने कौंसल अधिकारियों से मांग की कि यहां पर लगाए जाने वाले कूड़े के ढेरों को बंद किया जाए, ताकि लोग राहत की सांस ले सकें। उन्होंने ऐसा न होने की सूरत में संघर्ष शुरू करने की चेतावनी भी दी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here