सड़क की खराब हालत से परेशान मोहल्ला निवासियों ने धरना देकर की नारेबाजी

punjabkesari.in Friday, Dec 08, 2023 - 01:19 PM (IST)

भवानीगढ़: स्थानीय शहर के बलियाल रोड से बाबा संगतसर नगर को जाने वाली डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क की हालत बेहद जर्जर होने के कारण लंबे समय से परेशानियों का सामना कर रहे मोहल्ला निवासियों को नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है, जिन्होंने आज धरना दिया और पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इस मौके पर एकत्र हुए मोहल्ला निवासी सोनी सिंह, लकविंदर सिंह, मेवा सिंह, सिंदर कौर, चरणजीत कौर, बिंदर कौर, मिंदर सिंह, सुखचैन सिंह, राजपाल सिंह, रणदीप सिंह आदि ने कहा कि यह बलियाल रोड से संगतसर नगर की ओर जाने वाले रास्ते पर सड़क का निर्माण करीब 15 साल पहले तत्कालीन कांग्रेस विधायक श्री अरविंद खन्ना ने करवाया था और करीब 2 साल पहले यहां सीवरेज के लिए करीब एक से डेढ़ किलोमीटर लंबी इस सड़क को तोड़ा गया था।

इसके बाद दोबारा यहां सड़क का निर्माण नहीं कराया गया, जिसके कारण अब वहां गहरे-गहरे गड्ढे हो गए हैं और जब बारिश होती है तो इन गड्ढों में पानी भर जाता है और बाकी सड़क पर दूर-दूर तक कीचड़ फैल जाता है, जिसके कारण यहां से गुजरना काफी मुश्किल हो जाता है। इस सड़क पर गहरे गड्ढे होने के कारण आए दिन यहां दुर्घटनाएं भी हो रही हैं।

काफी परेशान दिख रहे लोगों का आरोप है कि नगर परिषद से लेकर हर एम.एल.ए. के पास उनके द्वारा अपना दुखड़ा रोने के बावजूद उनकी अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है और न ही उनकी मांग पूरी की जा रही है। दुखी लोगों ने बताया कि इस मोहल्ले में करीब 150 घर हैं और अब इस मोहल्ले के लोग नारकीय जिंदगी से तंग आकर अपने पुश्तैनी मकान बेचकर दूसरी जगह जाने को मजबूर हैं।

लोगों के घरों के बाहर मकान बिक्री के बोर्ड लगा दिए गए हैं। इस मौके पर हरिंदर सिंह, जगतार सिंह, युगराज सिंह, अपतार सिंह, रणवीर सिंह, करमजीत सिंह, जसपाल कौर, रणधीर सिंह, प्रदीप सिंह, पाला सिंह, नीटू सिंह और संटी सिंह मौजूद रहे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Editor

Neetu Bala