रजबाहा में दरार पड़ने से गेहूं की फसल हुई बर्बाद, किसानों में रोष

punjabkesari.in Sunday, Dec 17, 2023 - 03:45 PM (IST)

तपा मंडी: तपा आलीके रोड पर स्थित खटरपट्टी-दराज रजबाहे में अधिकारियों की लापरवाही के कारण रजबाहे में दरार पड़ने कारण खेतों में खड़ी गेहूं की फसल बर्बाद होने पर किसानों ने नहरी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इस मौके पर उपस्थित किसानों ने कहा कि पहले से ही किसान कर्ज के कारण आत्महत्या कर रहे हैं, दूसरी ओर नहरी विभाग द्वारा नहरों की समय पर सफाई नहीं करने के कारण उन्हें परेशानी हो रही है। खटरपट्टी-दराज रजबाहे में 10 फुट की दरार पड़ने कारण सुखविंदर सिंह निवासी तपा की 3 एकड़ और गुरतेज सिंह ढिलवां की 2 एकड़ खड़ी फसल खेतों में पानी भरने से बर्बाद हो गई और लाखों रुपए का नुकसान हो गया।

जब इस दरार की जानकारी अगल-बगल के खेतों के किसानों को हुई तो उन्होंने कृषि यंत्र और ट्रैक्टर-ट्रॉली लगाकर पानी को टूटने से रोकने का प्रयास किया और किसानों का कहना था कि नहर विभाग की ओर से कोई अधिकारियों व कर्मचारियों के न आने से काफी आक्रोश है।

 जब हमारे प्रतिनिधि ने नहर विभाग के जे.ई. से बात की तो उन्होंने कहा कि वे इस बारे में कुछ नहीं कह सकते, उच्चाधिकारियों से बात करें और मोबाइल फोन काट दिया। जब एस.डी.एम. तपा नरिंदर सिंह धालीवाल ने पी.सी.एस. से बात की तो उन्होंने कहा कि एक्सियन गुरसागर सिंह चाहल से बात हो गई है और वह अभी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। जब हमने एक्सियन नहर विभाग से बात की तो उन्होंने कहा कि पानी बाद में बंद कर दिया गया है और मौके पर जाकर समस्या का समाधान किया जाएगा।

इस मौके पर हरदीप सिंह, हरभजन सिंह, हरविंदर सिंह, अमर सिंह धालीवाल, लछमन सिंह, गुरजंट सिंह दराज, मलकीत सिंह दराज, धीरा दराज आदि बड़ी संख्या में किसान दरार को बंद करने और अपना गुस्सा जाहिर करने में लगे रहे। उन्होंने बताया कि नहरी विभाग के अधिकारी पानी तो छोड़ देते हैं, लेकिन रजवाहों की सफाई नहीं होने के कारण टूट जाती हैं और बात करते समय मोबाइल फोन भी नहीं उठाते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Editor

Neetu Bala