पोल्गर चैलेंज शतरंज – भारत के प्रग्गानंधा नें बनाई बढ़त

punjabkesari.in Saturday, Apr 10, 2021 - 06:28 PM (IST)

चेन्नई  ( निकलेश जैन ) जूलियस बेर ऑनलाइन शतरंज टूर मे भारत के युवा ग्रांड मास्टर आर प्रग्गानंधा नें बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए ना सिर्फ पहला स्थान कायम कर लिया है बल्कि वह खिताब जीतने के और भी कदम बढ़ा रहे है । दुनिया के बेहतरीन 20 युवा खिलाड़ी दो पूर्व विश्व चैम्पियन ब्लादीमीर क्रामनिक और इतिहास की महानतम महिला खिलाड़ी जूडिथ पोलगर की टीम से खेल रहे है और इस दौरान होने वाले कुल 19  राउंड मे से अभी तक 10 राउंड खेले जा चुके है । अभी तक भारत के प्रग्गानंधा नें कुल 10 राउंड मे से 8 जीत एक ड्रॉ और एक हार से कुल 8.5 अंक बनाए है बड़ी बात यह रही है की वह अपना पहला मैच रूस के मुरजिन वोलोदर से हारने के बाद लगातार 8 जीत से वापसी करने मे कामयाब रहे है । फिलहाल उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव और अमेरिका के यो क्रिस्टोफर 8 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर है जबकि भारत के गुकेश डी और निहाल सरीन 7 अंक बनाकर ख़िताबी दौड़ से ज्यादा दूर नहीं है । प्रतियोगिता की पुरुष्कार राशि कुल 1 लाख डालर रखी गयी है । 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Related News