मेडिकल स्टोर पर काम करने वाले युवकों ने उठाया खौफनाक कदम

punjabkesari.in Sunday, Jul 24, 2022 - 10:20 AM (IST)

तरनतारन (रमन): जिले के गांव ढोटियां में स्थित मेडीकल स्टोर में काम करने वाले 2 युवकों की जहरीली दवाई निगलने के कारण मौत हो गई। थाना सरहाली की पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर मामले की कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मनप्रीत सिंह (24) पुत्र जसपाल सिंह निवासी वराना करीब 2 सालों से गांव ढोटियां में स्थित एक मेडिकल स्टोर में काम कर रहा था। मनप्रीत सिंह के साथ एक और युवक सिमरनजीत सिंह (20) पुत्र परमजीत सिंह निवासी तुड़ भी 6 माह से मेडिकल स्टोर में काम कर था। 

गत दिन सुबह करीब 9 बजे दोनों युवक रोजाना की तरह मेडिकल स्टोर पर पहुंचे तथा दोनों ने कोई जहरीली दवाई निगल ली। तबीयत खराब होने पर दोनों युवकों को सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। इसके बाद युवकों को अमृतसर रैफर कर दिया गया। देर शाम दोनों युवकों की मौत हो गई। थाना सरहाली के अधीन आती पुलिस चौकी नौशहरा पन्नुआं के 
इंचार्ज ए.एस.आई. गज्जण सिंह ने बताया कि मनप्रीत सिंह निवासी वराना व सिमरनजीत सिंह निवासी तुड़ की जहरीली दवाई निगलने के कारण मौत हो चुकी है। मृतकों के परिजनों के बयानों पर कार्रवाई की जा रही है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila