पंजाब में पिछला चुनाव हारने वाले या पूर्व विधायकों पर दाव लगा सकती हैं पार्टियां

punjabkesari.in Monday, Mar 11, 2019 - 11:44 AM (IST)

लुधियाना(हितेश): चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनावों के लिए शैड्यूल जारी करने के साथ सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। इसमें सबसे अहम काम उम्मीदवारों के चयन का है। हालांकि इस संबंधी प्रक्रिया काफी पहले से शुरू हो चुकी है, लेकिन अब सियासी पार्टियों के सामने एक-दूसरे से पहले उम्मीदवारों की घोषणा करने की चुनौती भी आ गई है। 

इस मामले में अब तक हुई कवायद पर नजर दौड़ाई जाए तो पंजाब में कांग्रेस व अकाली-भाजपा के अलावा दूसरी सियासी पार्टियों द्वारा मौजूदा व पूर्व सांसदों के साथ विधानसभा चुनाव हार चुके नेताओं या पूर्व विधायकों पर भी दाव लगाने की तैयारी की जा रही है। जिसके लिए उन लोगों की संबंधित सीट पर मजबूत स्थिति होने का हवाला दिया जा रहा है। यहां तक कि इस कैटेगरी के कुछ नेताओं द्वारा पार्टी के सामने टिकट के लिए दावेदारी भी पेश की जा चुकी है। 

ये हैं कांग्रेस टिकट के दावेदार

जिला उम्मदीवार (संभावित
लुधियाना रवनीत बिट्टू  (मौजूदा सांसद)
पटियाला परनीत कौर (पिछला चुनाव हार गई थी)
गुरदासपुर सुनील जाखड़ (मौजूदा सांसद)
फिरोजपुर शेर सिंह घुबाया (मौजूदा सांसद)  
जालंधर संतोख चौधरी (मौजूदा सांसद), महिन्द्र सिंह के.पी. (पिछला चुनाव हार गए थे)
आनंदपुर साहिब केवल ढिल्लों, जगमोहन कंग (पिछला चुनाव हार गए थे)  
फतेहगढ़ साहिब अमर सिंह, मलकीत दाखा (पिछला चुनाव हार गए थे)
खडूर साहिब जसबीर सिंह डिंपा (पूर्व विधायक), सरदूल सिंह बंडाला, हरी सिंह जीरा (पूर्व मंत्री)
संगरूर राजिनद्र कौर भटठल, केवल ढिल्लों (पिछला चुनाव हार गए थे)
बठिंडा अजीत इंद्र मोफर, हरमिनद्र जस्सी, खुश्बाज जटाना (पिछला चुनाव हार गए थे)
अमृतसर गुरजीत औजला (मौजूदा सांसद)
फरीदकोट मोहम्मद सदीक, अंजीत सिंह शांत (पिछला चुनाव हार गए थे)
होशियारपुर संतोष चौधरी (पूर्व मंत्री)

 

  ये हैं अकाली-भाजपा के संभावित दावेदार

जिला उम्मदीवार (संभावित
लुधियाना रंजीत ढिल्लों, मनप्रीत एयाली, हीरा सिंह गाबडिया (पिछला चुनाव हार गए थे), महेशइंद्र  ग्रेवाल (पूर्व मंत्री)
पटियाला सुरजीत सिंह रखड़ा (पिछला चुनाव हार गए थे)
गुरदासपुर स्वर्ण सलारिया (पिछला चुनाव हार गए थे), मास्टर मोहन लाल (पूर्व मंत्री)
फिरोजपुर जनमेजा सिंह सेखों (पिछला चुनाव हार गए थे) 
जालंधर चरणजीत अटवाल (पिछला चुनाव हार गए थे) 
आनंदपुर साहिब प्रेम  सिंह चंदूमाजरा (मौजूदा सांसद) 
फतेहगढ़ साहिब करण सिंह (डी.टी.ओ.) 
खडूर साहिब बीबी जागीर सिंह (पिछला चुनाव हार गई थी) 
बठिंडा  हरसिमरत बादल (मौजूदा सांसद)
अमृतसर अनिल जोशी (पिछला चुनाव हार गए थे) 
फरीदकोट जोगिन्द्र सिंह पंजगराईं (पिछला चुनाव हार गए थे)


 

 

swetha