Instagram यूजर्स हो जाएं सावधान! भूलकर भी नहीं करें ये गलती, वरना हो सकते हैं कंगाल

punjabkesari.in Thursday, May 05, 2022 - 10:12 AM (IST)

लुधियाना (अमन):  अगर आप भी इंस्ट्राग्राम  यूजर्स है तो सावधान हो जाएं। दरअसल, विदेश भेजने के नाम पर लगातार हो रहे ठगी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस कारोबार में ठगी मारने वाले ट्रैवल एजैंट अब नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। एक ऐसा ही मामला सामने आया है जोकि विदेश जाने वालों के लिए एक सबक होगा। शिकायतकर्त्ता जसजोत कौर पुत्री अवतार सिंह वासी गांव सिआर, जिला लुधियाना ने थाना सराभा नगर में अपनी शिकायत में बताया कि इंस्ट्राग्राम पर ब्रिटिश कौंसिल के नाम से बनाई गई आई.डी. पर संपर्क किया।

उन्होनें ऑनलाइन आइलैट्स करवाकर विदेश भेजने के नाम पर अलग-अलग समय पर 12 लाख 93 हजार 274 रुपए हासिल कर लिए। ऐसा कर उन्होंने न आईलैट्स करवाई न विदेश भेजा उलटा उन्हें धमकियां देते रहे। पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद इस जाली आई.डी. के आधार पर अमित कुमार पुत्र घनश्याम वासी हनुमान मंदिर गोरखपुर, इमतिहाज अहमद पुत्र मुमताज अहमद गोरखपुर पर 420,120 बी, 506 आई.पी.सी. के अधीन मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल यह पुलिस के गिरफ्त से बाहर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News