दिल्ली में नेशनल गेम में होशियारपुर के आयुष भार्गव ने पंजाब को दिलाया मैडल

punjabkesari.in Saturday, Dec 17, 2022 - 02:29 PM (IST)

परौर (पांजला) : पंजाब-हिमाचल की सीमा पर बसे होशियारपुर जिले के भरवाईं रोड के गांव सलवारा निवासी आयुर्ष भार्गव ने दिल्ली में आयोजित कराटे की नेशनल प्रतियोगिता में पंजाब को सिल्वर मैडल जिताया। 9 साल की उम्र में कराटे प्रतियोगिता में मैडल लाने वाले आयुष पंजाब के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने दिल्ली में आयोजित कराटे की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 6 मैच में से 5 जीते। इससे पहले उन्होंने जयपुर में भी सिल्वर मैडल जीता था। अरुण शर्मा और अर्पिता शर्मा के घर जन्मे आयुष तीसरी कक्षा में पढ़ाई करते हैं। उनके पिता अरुण शर्मा बताते हैं कि उसे कराटे का बहुत क्रेज है। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में मैडल की तैयारी के लिए आयूष रोजाना शाम को पढ़ाई के साथ साथ लगती अकैडमी में 2 घंटे प्रैैक्टिस करता है। पढ़ाई में भी अव्वल है। अरुण शर्मा ने कहा कि पंजाब में युवाओं में कराटे का कम क्रेज है। इसलिए वह चाहते हैं कि उनका बेटा आगे जाकर पूरे प्रदेश में इस खेल को आगे ले जाए। उन्होंने बताया कि शुरुआत में थोड़ी परेशानी आ रही थी लेकिन पिछले 10 महीनों से आयूष पूरी मेहनत और लग्न से पढ़ाई के साथ कराटे की तैयारी कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News