चारधाम यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर, मिली ये सुविधा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2023 - 09:27 AM (IST)

पंजाब डेस्क: चारधाम यात्रा करने वाली श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए प्रशासन अंतिम तैयारियों में जुटा हुआ है। उत्तराखंड विकास परिषद ने श्रद्धालुओं की सहायता के लिए एक कॉल सैंटर शुरू किया है। यह 15 लाइन वाला कॉल सैंटर है, जिसे देहरादून स्थित मुख्यालय में संचालित किया जा रहा है। यदि श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए होटल बुक करवा चुके हैं और उन्हें वैब पोर्टल अथवा मोबाइल ऐप के माध्यम से पंजीकरण नहीं मिल पा रहा है तो वे टोल फ्री नंबर पर फोन करके अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।


22 अप्रैल से शुरू होगी चारधाम यात्रा
यह सुविधा उत्तराखंड के उन होटल मालिकों को भी उपलब्ध कराई जा रही है, जिनके ग्राहकों को पंजीकरण नहीं मिल पाया है। होटल मालिक भी इन नंबरों पर कॉल कर अपने अतिथियों का पंजीकरण करवा सकते हैं। हालांकि इस प्रकार के मामलों में श्रद्धालुओं को अपनी होटल बुकिंग का पूरा विवरण देना होगा। गौरतलब है कि उत्तराखंड में 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है। 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुल जाएंगे। वहीं 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम और 27 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। इस यात्रा के लिए पर्यटन विभाग की ओर से दो महीने पहले 21 फरवरी से ही रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया था। इस बार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से श्रद्धालु अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे।

Content Writer

Vatika