डा. रजनीश पर भ्रष्टाचार के आरोप स्वीकार नहीं करेगा समाज : तरुण चुघ

punjabkesari.in Friday, Jan 12, 2018 - 12:17 PM (IST)

अमृतसर (कमल): भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री तरुण चुघ ने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार द्वारा राजनीतिक बदले की भावना से ग्रस्त होकर प्रख्यात शिक्षाविद् पूर्व उप-कुलपति पी.टी.यू. डा. रजनीश अरोड़ा पर झूठे, मनघड़ंत आरोप लगाकर उनका मानसिक उत्पीडऩ किया जा रहा है।

 डा. अरोड़ा ने अपना जीवन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े शिक्षण संस्थानों में गुजार कर समाज के उपेक्षित, आदिवासी, वनांचली, दलित, पिछड़े समूहों के बच्चों को शिक्षित करके स्वावलंबी बनाने का काम पूरी निष्ठा व लगन से किया था। डा. अरोड़ा ने पी.टी.यू. का उप-कुलपति बनने के बाद उसे देश का अग्रणी शिक्षण संस्थान बनाया था। उन पर भ्रष्टाचार के आरोप समाज कदापि स्वीकार नहीं करेगा। चुघ ने पंजाब सरकार से मांग करते हुए कहा कि डा. रजनीश अरोड़ा पर लगाए गए आरोप की जांच हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में स्वतंत्र जांच एजैंसी से करवाई जाए ताकि सही न्याय मिलना सुनिश्चित किया जा सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News