को-आप्रेटिव बैंकों के मुलाजिमों ने खोला सरकार खिलाफ मोर्चा

punjabkesari.in Saturday, Mar 17, 2018 - 03:29 PM (IST)

बठिंडा (परमिंद्र): को-आप्रेटिव बैंकों के मुलाजिमों ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए संघर्ष का ऐलान किया है। इस संबंध में को-आप्रेटिव बैंक इम्प्लाइज फैडरेशन स्टेट ऑफ पंजाब की बैठक अध्यक्ष सुखपाल सिंह सोही की अध्यक्षता में हुई जिसमें मुलाजिमों की लटक रही मांगों पर विचार-विमर्श किया गया। 

सुखपाल सिंह सोही ने बताया कि मुलाजिम पिछले 5 माह से अपनी मांगों को लेकर आवाज उठा रहे हैं लेकिन प्रबंधन की ओर से उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। बैंकों में स्टाफ के अभाव कारण दिक्कतें आ रही हैं। विभागीय अधिकारियों को मुलाजिमों की भर्ती करने, वेतन व भत्तों तथा तरक्कियों के मसलों को लेकर अवगत करवाया गया था। 

मैनेजिंग डायरैक्टर ने उक्त मांगों पर तुरंत कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया था लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया। इसके विरोध में मुलाजिमों द्वारा 19 मार्च को 2 घंटे की कलम छोड़ हड़ताल की जाएगी जबकि 23 मार्च को 2 घंटे के लिए समूह मुलाजिम बैंकों के समक्ष गेट रैलियां करेंगे। इसके अलावा 31 मार्च को चंडीगढ़ में एक राज्य स्तरीय रोष रैली की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News