किसानों-मजदूरों की खुदकुशियों को लेकर राष्ट्रपति को भेजा मांगपत्र

punjabkesari.in Thursday, Jan 11, 2018 - 02:17 PM (IST)

बठिंडा (परमिंद्र): किसानों-मजदूरों द्वारा की जा रही खुदकुशियों तथा भीमा कोरेगांव में दलितों पर हुए हमले को लेकर शिअद (अ) की ओर से जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को एक मांगपत्र भेजा गया। दल के नेताओं परमिंद्र सिंह बालियांवाली, रेशम सिंह बलाहड़ महिमा, सुखदेव सिंह काला, मलकीत सिंह, हाकम सिंह, मङ्क्षहद्र सिंह, निहाल सिंह आदि ने बताया कि सरकारों की नीतियों के कारण पंजाब ही नहीं बल्कि देश भर के किसान तथा खेत मजदूर कर्जदार हो रहे हैं।

खेती लागतें बढ़ रही हैं जबकि फसलों के मूल्य बढ़ाए नहीं जा रहे। इस कारण किसान-मजदूर कर्ज के जाल में फंसते हैं व खुदकुशियों का रास्ता अख्तियार करते हैं। उन्होंने मांग की कि एक उचित खेती नीति बनाई जाए ताकि किसानों व मजदूरों की आर्थिक हालत में सुधार हो सके। किसानों-मजदूरों के कर्ज भी माफ किए जाएं ताकि वे चैन से जी सकें। इसके साथ ही उन्होंने भीमा कोरेगांव में दलितों पर हुए हमले की निंदा करते हुए इस मामले में भी उचित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि ङ्क्षहदुत्वी ताकतें देश की अखंडता के लिए खतरा बन रही हैं व उन्हें रोका जाना जरूरी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News