पोती को मारने से रोका तो बहू ने कर दिया ये कांड
punjabkesari.in Monday, Jun 06, 2016 - 12:02 PM (IST)

काहनूवान(सुनील): पुलिस स्टेशन काहनूवान के अंतर्गत गांव लखनपुर की एक महिला ने अपने ससुर पर ईंट से वार कर उसके दांत तोड़ दिए। ससुर द्वारा अपनी बहू के विरुद्ध पुलिस चौकी तुगलवाल में शिकायत दर्ज करवा दी गई है।
गांव लखनपुर निवासी महिन्द्र मसीह पुत्र गनी मसीह ने बताया कि उसकी बहू काजल पत्नी कैप्टन मसीह अपनी 4 वर्षीय बेटी से मारपीट कर रही थी। जब उसने उसे ऐसा करने से रोका तो उसने उससे झगड़ा शुरू कर दिया और गुस्से में आकर उसने उसे ईंट मार दी, जो उसके दांतों पर लगी और दांत टूट गए। वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया।
उसे उपचार के लिए सी.एच.सी.भाम में दाखिल करवाया गया।इस सम्बन्धी बातचीत करने पर पुलिस चौकी हरचोवाल के इंचार्ज ए.एस.आई. स्वर्ण सिंह ने बताया कि इस सम्बन्धी उन्हें शिकायत मिल गई है जिसके आधार पर जल्द ही बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गांव लखनपुर निवासी महिन्द्र मसीह पुत्र गनी मसीह ने बताया कि उसकी बहू काजल पत्नी कैप्टन मसीह अपनी 4 वर्षीय बेटी से मारपीट कर रही थी। जब उसने उसे ऐसा करने से रोका तो उसने उससे झगड़ा शुरू कर दिया और गुस्से में आकर उसने उसे ईंट मार दी, जो उसके दांतों पर लगी और दांत टूट गए। वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया।
उसे उपचार के लिए सी.एच.सी.भाम में दाखिल करवाया गया।इस सम्बन्धी बातचीत करने पर पुलिस चौकी हरचोवाल के इंचार्ज ए.एस.आई. स्वर्ण सिंह ने बताया कि इस सम्बन्धी उन्हें शिकायत मिल गई है जिसके आधार पर जल्द ही बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी।