पार्षद हाऊस की बैठक हंगामापूर्ण रहने की सम्भावना

punjabkesari.in Sunday, Mar 18, 2018 - 11:30 AM (IST)

जालंधर (खुराना): वर्ष 2018-19 के निगम बजट पर चर्चा करने के लिए जालंधर नगर निगम के पार्षद हाऊस की विशेष बैठक 20 मार्च को होने जा रही है। इस बैठक में चाहे बजट के अलावा कोई अन्य एजैंडा नहीं रखा गया है परन्तु माना जा रहा है कि नगर निगम में जैसे राजनीतिक समीकरण बन रहे हैं उससे यह बैठक हंगामापूर्ण होने की पूरी सम्भावना है।

गौरतलब है कि निगम का बजट तैयार करते समय जिस तरीके से सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर को विश्वास में नहीं लिया गया और न ही उन्हें किसी बैठक में शामिल किया गया, उसे लेकर दोनों के मन में मेयर प्रति रोष पनपना स्वाभाविक है और बीते दिनों दोनों ने सामान्य बातचीत के दौरान इस रोष को व्यक्त भी किया। पता चला है कि इस मुद्दे पर सीनियर डिप्टी मेयर सुरिन्द्र कौर और डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी के बीच आपस में बैठक भी हुई। पता चला है कि दोनों नेता बजट संबंधी हो रही बैठक में अपने-अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News