मंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड से खुश नहीं मोदी

punjabkesari.in Saturday, Jan 14, 2017 - 02:41 PM (IST)

जालंधर  (पाहवा): पंजाब में भाजपा ने 23 में से 6 सीटें ही अभी तक घोषित की हैं। इन सीटों में जालंधर केंद्रीय, जालंधर वैस्ट, फगवाड़ा, आनंदपुर साहिब, फाजिल्का तथा अमृतसर नार्थ की सीटें शामिल हैं। सूत्रों का कहना है कि 4 मौजूदा मंत्रियों की सीटों को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टिकट आबंटन से रुकवाया है। सूत्र बताते हैं कि मोदी पंजाब में 4 मंत्रियों की कारगुजारी यां कह लें  रिपोर्ट कार्ड से खुश नहीं हैं। खासकर मंत्रियों पर यह आरोप है कि वह अपनी कुॢसयों में ही मस्त रहे। उन्होंने न तो पार्टी के लिए कुछ किया तथा न ही कैडर के काम आ सके।


यही कारण है कि भाजपा का कैडर भी पार्टी से विमुख है। सूत्र बताते हैं कि इन 4 सीटों पर भाजपा नए सिरे से मंथन कर रही है तथा संभव है कि शुक्रवार को इन सीटों पर नए चेहरों के तौर पर उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया जाए। इसके साथ ही जालंधर केंद्रीय तथा फगवाड़ा सीट पर रोक लगाए जाने पर भी भाजपा के कैडर पशोपेश में हैं। जालंधर केंद्रीय सीट पर 2012 में मनोरंजन कालिया जीते थे। सूत्र बताते हैं कि कालिया को भी मंत्रियों की सूची में ही गिन लिया गया जिसके कारण उनकी सीट को पैंङ्क्षडग किया गया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विजय सांपला की फगवाड़ा के मौजूदा विधायक सोमप्रकाश के साथ काफी देर से राजनीतिक टसल है। सोम प्रकाश जिस सीट पर दोबारा टिकट मांग रहे हैं लेकिन सांपला उसी सीट पर अपने करीबी नेता को टिकट दिलवाना चाहते हैं जिस कारण यह सारी समस्या पैदा हुई है। इस मामले को लेकर भाजपा की एक बैठक शुक्रवार को होनी है जिसके बाद इन 6 बची सीटों पर भी फैसला होने की संभावना जताई जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News