जाली कागजात के सहारे वसूले एक्वायरजमीन के पैसे

punjabkesari.in Thursday, Nov 09, 2017 - 10:08 AM (IST)

तरनतारन (रमन): थाना सरहाली की पुलिस ने पूर्व सैनिक की एक्वायर हुई जमीन के पैसे जाली कागजात के सहारे सरकार से प्राप्त करने पर महिला समेत 2 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। दोनों आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। थाना सरहाली की पुलिस ने पूर्व सैनिक की एक्वायर हुई जमीन के पैसे जाली कागजात के सहारे सरकार से प्राप्त करने पर महिला समेत 2 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। दोनों आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। 

पुलिस को दी गई शिकायत में गांव ठट्टिया महन्तां निवासी मनजीत सिंह पुत्र गुरमेज सिंह ने बताया कि वह 1998 में सेना से सेवामुक्त हुआ था। उसने अपनी 15 मरले जमीन सरबजीत कौर व 12 मरले जमीन सर्बजीत सिंह को बेच दी। पूर्व सैनिक मनजीत सिंह पास वाली जमीन में अपना मकान बनाकर रह रहा था कि अचानक नए बन रहे नैशनल हाईवे में उसकी खाता नंबर 22 वाली जमीन एक्वायर हो गई जो खाता नंबर 21 वाली जमीन 2 लोगों को बेची गई थी। 

उन लोगों ने कागजात में हेराफेरी करके 16 लाख की राशि एस.डी.एम. कार्यालय तरनतारन से प्राप्त कर ली। अपने साथ हुई ठगी बाबत पूर्व सैनिक मनजीत सिंह ने 16 अक्तूबर को लिखित शिकायत दी थी। डी.एस.पी. सब-डिवीजन पट्टी द्वारा मामले की जांच करवाई गई जिसके बाद थाना सरहाली की पुलिस ने सर्बजीत सिंह पुत्र मनजीत सिंह व सरबजीत कौर पत्नी राज सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News