अमृतसरः केन्द्रीय जेल फताहपुर में की गई जांच के दौरान कैदी नीरज मसीह निवासी गुरदासपुर के कब्जे से मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
जिसे उक्त कैदी अवैध रूप से अपने इस्तेमाल के लिए जेल परिसर में ले गया था। थाना गेट हकीमां की पुलिस ने जेल सुपरिंटैंडैंट की शिकायत पर उक्त आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
आप को जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!