पंजाब को नशा व कुरीतियों के साथ-साथ भयानक बीमारियों ने घेरा : श्री विजय चोपड़ा

punjabkesari.in Friday, Nov 17, 2017 - 09:54 AM (IST)

मोगा(ग्रोवर): विश्व भर में कैंसर जैसी नामुराद बीमारी संबंधी हर व्यक्ति को जागरूक करने के लिए मुहिम छेडऩे वाले वल्र्ड कैंसर केयर के ग्लोबल राजदूत कुलवंत सिंह धालीवाल द्वारा आज अपनी माता सुखचरण कौर की याद में मालवा क्षेत्र का विशाल कैंसर जांच मेला मोगा के विंडसर गार्डन में लगाया गया, जिसमें मुख्यातिथि के रूप में ‘पंजाब केसरी’ पत्र समूह के मुख्य संंपादक श्री विजय चोपड़ा जी ने विशेष तौर पर शिरकत की। इस अवसर पर वल्र्ड कैंसर केयर के ग्लोबल राजदूत कुलवंत सिंह धालीवाल ने कहा कि चाहे विश्व के विकसित देशों इंगलैंड, कनाडा तथा अमरीका समेत अन्य पश्चिमी देशों में भी कैंसर की बीमारी से पीड़ित लोगों की गिनती बहुत है, लेकिन वहां जागरूकता के चलते मृत्यु दर कम है। भारत में कैंसर प्रति लोगों में जागरूकता की कमी कारण 70 प्रतिशत तीसरी स्टेज पर पता लगता है, जिसके बाद मरीज की जिंदगी बच नहीं सकती।

उन्होंने कहा कि अब तक वल्र्ड कैंसर केयर द्वारा 8200 से ज्यादा गांवों में चैकअप कैंप लगाए जा चुके हैं तथा अगले 3 वर्षों में 1500 और कैंप लगाने का लक्ष्य निश्चित किया गया है। लोकसभा सदस्य प्रो. साधू सिंह ने संस्था के इस काम को नोबल बताते कहा कि मालवा क्षेत्र में इस बीमारी से पीड़ितों की संख्या अधिक है। उन्होंने संस्था के प्रयास का समर्थन करने की घोषणा की। श्री विजय चोपड़ा जी ने कहा कि पंजाब को जाली करंसी, नशा तथा अन्य कुरीतियों के साथ-साथ भयानक बीमारियों ने घेर लिया है।

चुनौतियों में घिरे पंजाब के लिए धालीवाल के नेतृत्व में वल्र्ड कैंसर केयर जो प्रयास कर रही है, वह काबिले तारीफ है। इस अवसर पर 1753 मरीजों, जिनमें 813 पुरुषों तथा 940 महिलाओं के कैंसर, शूगर, ब्लड प्रैशर तथा अन्य बीमारियों की जांच के साथ-साथ नि:शुल्क दवाइयां भी दी गईं। 

इस मौके पर कैंप इंचार्ज दविंद्रपाल सिंह रिंपी, पंजाब राज्य सूचना कमिश्नर निधड़क सिंह बराड़, लोकसभा सदस्य प्रो. साधू सिंह, विधायक डा. हरजोत कमल की धर्मपत्नी डा. राजेन्द्र कमल, विधायक मंजीत सिंह बिलासपुर, पूर्व मंत्री डा. मालती थापर, संत सिंह धालीवाल, शहरी कांग्रेस अध्यक्ष विनोद बांसल, ई.टी.टी. यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष जसविंद्र सिंह सिद्धू, नगर पंचायत निहाल सिंह वाला के अध्यक्ष इन्द्रजीत गर्ग जौली, पूर्व विधायक महेश इन्द्र सिंह बाघापुराना, आम आदमी पार्टी के यूथ नेता जगदीप सिंह जैमलवाला, आई.एस.एफ. कालेज के चेयरमैन प्रवीण गर्ग, डा. पवन थापर, डा. पवन ग्रोवर, लायंस क्लब मोगा विशाल के अध्यक्ष अविनाश गुप्ता, लायन राकेश जैसवाल, लायन सुभाष पलता, लायन दीपइन्द्र सिंह संधू, लायन अश्विनी मनियां, काका बराड़ चेयरमैन, रामपाल धवन, एस.के. बांसल, लायन पंकज वर्मा, बूटा सिंह दौलतपुरा, अशोक कथूरिया जीरा, भावाधस नेता नरेश बोहत, नवीन कला मंदिर के अध्यक्ष रमेश कुक्कू, तरुण सिंगला, रामपाल धवन, दविंद्र अकालियां वाला के अलावा भारी संख्या में इलाके की प्रमुख शख्सियतें उपस्थित थीं। कैंप दौरान श्री विजय चोपड़ा जी ने पंजाब में पहली मोबाइल ‘कैंसर जांच’ वैन को झंडी देकर रवाना किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News