पंजाब में तड़के सुबह भयानक हादसा, मंजर देख मच गया शोर
punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2024 - 11:36 AM (IST)
मोगा: मोगा-बरनाला बाईपास पर आज तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मोगा-बरनाला रोड बुग्गीपुरा चौक पुल पर एक ट्रक ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे से टकरा गया। ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर पुल की दीवार से जा टकराया।
हादसा इतना भयानक था कि ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को समाज सेवा सोसायटी के सदस्यों ने इलाज के लिए मोगा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। घायल की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे फरीदकोट रैफर कर दिया है।
उधर, ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। समाज सेवा सोसायटी द्वारा मृतक के शव को मोगा के सिविल अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।