पंजाब में आज लगेंगे लंबे Power Cut! जानें कब तक आएगी Light
punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 11:37 AM (IST)

पंजाब डेस्क): पंजाब में रविवार को जरूरी बिजली मरम्मत के चलते आज जहां कई इलाकों में बिजली आपूर्ति कुछ घंटों के लिए बंद रहेगी, वहीं कल शाम चली आंधी के कारण कई जगहों पर खंभे गिर गए और कई जगहों पर बिजली ग्रिड ही जल गए, जिससे बिजली सप्लाई ठप्प हो गई। बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा लगातार कड़ी मेहनत कर इन क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन कई क्षेत्रों में अभी भी बिजली सप्लाई बहाल नहीं हो पाई है। विभाग ने पंजाब के कुछ प्रमुख क्षेत्रों में बिजली सप्लाई के बारे में भी अग्रिम सूचना दे दी है-
जालंधर में दर्जनों इलाकों में आज बिजली बंद रहेगी
जालंधर (पुनीत): 25 मई को शहर के विभिन्न इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इसी क्रम में 66 के.वी. लेदर काम्पलैक्स से चलने वाले 11 के.वी. फीडर वरियाणा-1, गुप्ता, करतार वॉल्व, हिलरां और जुनेजा फोर्जिंग फीडर दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक बंद रहेंगे। इससे कपूरथला रोड, वरियाणा, इंडस्ट्रियल काम्पलैक्स सहित आसपास के इलाके प्रभावित होंगे। 66 के.वी. फोकल प्वाइंट फीडरों से चलते 11 के.वी. पंजाबी बाग, उद्योग नगर, कनाल-1, रंधावा मसंदा, शंकर, गुरुद्वारा शिव नगर फीडरों के अन्तर्गत आते इलाकों की सप्लाई सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी। वहीं, देर रात आई आंधी के चलते कई इलाकों पर लोड शिफ्ट करके चलाया गया है। पावरकॉम अधिकारियों ने कहा कि आंधी के नुक्सान के बाद पड़े फाल्ट ठीक करने के लिए कई इलाकों में बिजली सप्लाई को बंद रखना पड़ेगा।
लुधियाना में बिजली के सप्लाई रहेगी प्रभावित
लुधियाना (खुराना): पावरकॉम की सिटी वैस्ट डिवीजन के अंतर्गत पड़ते छावनी मोहल्ला स्थित बिजलीघर में तैनात एस.डी.ओ. शिव कुमार ने बताया कि 25 मई को इलाके में बिजली उपकरणों की जरूरी मुरम्मत के चलते मीरा पैकर्स के आसपास इलाके में सुबह 10 से शाम 6 बजे तक बिजली की सप्लाई प्रभावित रहेगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान सावधानी के तौर पर 11 के.वी. कुतबेवाल फीडर और 11 के.वी. हेमकुंट फीडर बंद रखे जाएंगे।
कोटकपूरा में आज बिजली बंद रहेगी
कोटकपूरा (नरिन्द्र): इंजीनियर इकबाल सिंह एस.डी.ओ. सब अर्बन सब-डिवीजन पी.एस.पी.सी.एल. कोटकपूरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 132 के.वी. सब स्टेशन कोटकपूरा-2 से चलते समूह 11 के.वी. फीडर जरूरी मुरम्मत के कारण 25 मई रविवार को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे। इससे स्थानीय जैतो रोड, पुराणा शहर, बठिंडा रोड, मोगा रोड, अमन रोड, प्रताप सिंह नगर आधा, प्रेम नगर, लड़कियां वाला स्कूल, कपूर पत्रिका स्ट्रीट रामगड़िया मोहल्ला आदि क्षेत्रों की बिजली सप्लाई प्रभावित होगी।
मोगा पावर ग्रिड में लगी आग, आज शाम तक विभिन्न स्थानों पर बिजली आपूर्ति बंद रहेगी
मोगा (गोपी राऊके, कशिश) : मोगा अचानक आई आंधी व बारिश के बाद सिंह वाला स्थित बिजली ग्रिड में अचानक आग लग गई, जिससे बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई है। हालांकि अभी तक किसी पावरकॉम अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि 25 मई की शाम तक विभिन्न स्थानों पर बिजली आपूर्ति बाधित रह सकती है। उल्लेखनीय है कि नगर निगम मोगा के मेयर बलजीत सिंह चानी जो एक सामाजिक नेता भी हैं, भी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत शुरू कर दी। पिछले वर्ष भी आग लगने से काफी नुकसान हुआ था और मोगा शहर तथा आस-पास के इलाकों में कई दिनों तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रही थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here