किसान पराली को लगा रहे हैं आग,उठने वाला धुआं बन रहा है भयानक बीमारियों का कारण

punjabkesari.in Thursday, Nov 02, 2017 - 02:59 PM (IST)

गिद्दड़बाहा (संध्या): प्रशासन द्वारा किसानों को पराली को आग न लगाने संबंधी जागरूक करने के बावजूद किसानों द्वारा फसलों के अवशेष को आग लगाने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा, जिससे वायु प्रदूषण में लगातार बढ़ौतरी होती जा रही है। किसानों द्वारा पराली को लगाई आग का धुआं उड़ता आम ही देखा जा रहा है, जो कई बीमारियों को निमंत्रण दे रहा है। इस धुएं से लोग चमड़ी व आंखों की जलन, सांस व अन्य कई बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।

इतना ही नहीं पराली को आग लगाने का किसानों को स्वयं भी नुक्सान हो रहा है क्योंकि पराली को आग लगाने से उनके खेतों की उपजाऊ मिट्टी में मौजूद मित्र कीड़े भी मर जाते हैं, जिससे कि फसलों का झाड़ कम हो जाता है। वातावरण प्रेमियों ने किसानों से अपील की कि वे पराली को आग न लगाएं ताकि लोगों को आग के उठने वाले धुएं से पैदा होने वाली जहरीली गैसों के प्रकोप से बचाया जा सके व लोग सेहतमंद रह सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News