पराली से भरे ट्राले को लगी भीषण आग, सड़क पर मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Wednesday, May 01, 2024 - 01:34 PM (IST)

हाजीपुर (हरविंदर जोशी): आज हाजीपुर से दसूहा सड़क पर पड़ते गांव खिजरपुर में बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार गांव के बस स्टैंड के पास पराली ले जा रहे ट्राले को आग लगने के कारण पराली और ट्राला जल कर राख हो गया। इस हादसे के कारण मौके पर अफरा-तफरी मच गई। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ट्राला जिसे मनजिंदर सिंह पुत्र जमीत सिंह निवासी कोहड़ेवाल फाजलिका जो पराली लेकर दसूहा की तरफ से तलवाड़ा के पास संसारपुर टैरस पराली लेकर जा रहा था। जब वह गांव खिजरपुर के पास पहुंचा तो पीछे ट्राले को अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप घारण कर लिया।      

गांव वासियों ने बताया कि ट्राले को लगी आग से इस बात का बचाव रहा कि अगर हवा चलती होती को गांव ही आग की चपेट में आ जाना था। जब तक फायर फायर ब्रिगेड आई तब तक ट्राला और पराली जल कर राख हो गई थी। समाचार लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया था। मौके पर पुलिस ने लोगों के सहयोग से हाजीपुर दसुआ रोड पर लगे जाम को खुलवाया और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी थी।   

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News