रेडीमेड गारमैंट्स की दुकान में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 12:37 AM (IST)

चब्बेवाल  (गुरमीत): होशियारपुर चंडीगढ़ मुख्य मार्ग पर स्थित अड्डा चगरा में स्थित एक रेडीमेड गारमैंट्स की दुकान में आग लगने से लाखों का समान जलकर खाक हो गया। जानकारी के अनुसार जीवन कुमार पुत्र लश्करी राम निवासी मलमाजरा थाना चब्बेवाल ने थाना पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि वह बीती रात लगभग 9 बजे अपनी राणा गारमैंट्स की दुकान को रोजाना की तरह बंद कर घर चले गए तो आज सुबह लगभग 5 बजे मुझे किसी व्यक्ति ने फोन पर बताया कि आपकी दुकान में आग लगी हुई है।

मैं तुरंत अपने गांव से दुकान पर पहुंच तो देखा दुकान के अंदर से आग की लपटे निकल रही थी मैंने तुरंत फायर ब्रिगेड होशियारपुर को सूचित किया। फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू किया। तब तक मगर तब तक दुकान के अंदर लगभग 18 लाख रुपए की कीमत का रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। इस आग से दुकान की छत भी नीचे गिर गई। दुकान में आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका। थाना चब्बेवाल की पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News