मजदूरों से भरा पिकअप हादसे का शिकार, बच्चे की मौ''त

punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 05:29 PM (IST)

गढ़शंकर (भारद्वाज) : गढ़शंकर से आदमपुर को जाने वाली बिस्त दोआब नहर के किनारे रेलिंग न होने के कारण रोजाना हादसे हो रहे हैं। बीती रात गढ़शंकर-कोट फतूही बिस्त दोआब नहर मार्ग पर रावलपिंडी गांव के पास मजदूरों को लेकर उत्तर प्रदेश जा रही एक महिंद्रा पिकअप अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई, जिससे एक 15 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई जबकि बाकी मजदूर सुरक्षित हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अलग-अलग स्थानों से करीब 30-35 प्रवासी मजदूर महिंद्रा पिकअप में सवार होकर जिला बिदाऊ उत्तर प्रदेश जा रहे थे और जब वे गढ़शंकर के गांव रावलपिंडी के पास पहुंचे तो गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। हादसे के बाद लोगों ने बड़ी मुश्किल से मजदूरों को बाहर निकाला, इस हादसे में एक 15 वर्षीय बच्चे की भी मौत हो गई, जिसकी पहचान आकाश पुत्र राकेश कुमार निवासी बिदाऊ के रूप में हुई। मौके पर पहुंचे ए.एस.आई. महेंद्र पाल ने बताया कि मृतक के शव को आगामी कार्रवाई के लिए सिविल अस्पताल गढ़शंकर में रखवा दिया गया है तथा मृतक के परिजनों के बयान अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News