पंजाब में सुबह-सुबह भयानक सड़क हादसा, एक की मौ'त

punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 12:32 PM (IST)

 गढ़शंकर/माहिलपुर (भारद्वाज/जसवीर): होशियारपुर-गढ़शंकर रोड पर माहिलपुर के नजदीक राधा स्वामी सत्संग घर के सामने जम्मू से दिल्ली जा रही एक टूरिस्ट बस आगे चल रहे बजरी से लदे टिप्पर से टकरा गई, जिससे बस में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई।

मृतक की पहचान गगनदीप 32 पुत्र शशि पाल निवासी गांव भंगाला, थाना मुकेरियां के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलने पर माहिलपुर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जम्मू से दिल्ली जा रही टूरिस्ट बस नंबर 28 पी 3502 में 3502 सवारियां सवार थीं। जब बस राधा स्वामी सत्संग घर माहिलपुर के नजदीक पहुंची तो आगे चल रहे बजरी से लदे टिप्पर से टकरा गई, जिससे बस में सवार गगनदीप पुत्र शशि पाल निवासी गांव गोलीं की दर्दनाक मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि मृतक का सिर धड़ से अलग हो गया था। 

मृतक के पिता शशि पाल ने बताया कि गगनदीप आदर्श स्कूल नवां गरां थाना पोजेवाल में पढ़ाता था और गढ़शंकर के गांव गोलियां में अपनी दो बेटियों के साथ रहता था और बीती रात वह अपने गांव भंगाला से अपने परिवार के पास जाने के लिए इस बस में सवार हुआ था। इस संबंध में ए.एस.आई. सतनाम सिंह ने बताया कि मृतक के शव को अगली कार्रवाई के लिए सिविल अस्पताल गढ़शंकर में रखवा दिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News