पुलिस के डर से 3 नौजवानों ने चलती ट्रेन सेे लगाई छलांग, 2 की मौत (तस्वीरें)

punjabkesari.in Saturday, Nov 18, 2017 - 01:45 AM (IST)

बुढलाडा(बांसल): 3 युवकों द्वारा हावड़ा एक्सप्रैस गाड़ी से छलांग लगाने से 2 की मौत और 1 के गम्भीर रूप से घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है।  
PunjabKesariजानकारी के अनुसार अपने निर्धारित समय से 12 घंटे की देरी से चल रही दिल्ली-श्रीगंगानगर हावड़ा एक्सप्रैस से 3 नौजवान युवकों ने बुढलाडा रेलवे स्टेशन से पहले ही गांव दरियापुर खुर्द के पास पुलिस के डर के कारण अचानक चलती गाड़ी से छलांग लगा दी, जिस पर तुरंत ही नजदीक खेतों में काम कर रहे लोगों ने तीनों युवकों को सरकारी अस्पताल बुढलाडा में ले आए। जहां डाक्टरों ने छलांग लगाने वाले युवक बागी सिंह (22) पुत्र प्रेम सिंह निवासी बीड (बठिंडा) और दीपू सिंह (23) वासी घुदा (बठिंडा) को मृत घोषित कर दिया।
PunjabKesariरेलवे पुलिस के एस.एच.ओ. हरजिंद्र सिंह ने बताया कि उपरोक्त तीनों युवक नशे की अवस्था में थे। अगले स्टेशन पर चैकिंग के डर से उन्होंने पहले ही छलांग लगा दी। हो सकता है कि इनके पास कोई नशीला पदार्थ हो, जिस डर से इन्होंने छलांग लगा दी। पुलिस इस मामले की गम्भीरता से जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News