निगम का एक्सियन रिश्वत लेता काबू

punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2017 - 07:44 AM (IST)

मानसा (जस्सल): ठेकेदार से किए गए कामों के पैसों की अदायगी करवाने के लिए उससे रिश्वत के तौर और लिए 1 लाख 48 हजार रुपए के चैक समेत विजीलैंस विभाग की टीम ने पंजाब जल स्रोत प्रबंधन पर विकास निगम मानसा के एक्सियन सुरेश कुमार गोयल को काबू किया है। उसके खिलाफ विजीलैंस विभाग मानसा ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। डी.एस.पी. विजीलैंस मानसा मनजीत सिंह और इंस्पैक्टर सत्तपाल सिंह ने बताया कि ठेकेदार हरबंत सिंह की उक्त विभाग की तरफ से किए गए कामों की करीब 25 लाख रुपए की अदायगी रहती थी। यह अदायगी करवाने के लिए उसने विभाग के कार्यकारी इंजीनियर सुरेश कुमार गोयल से बातचीत की जिस के लिए पहले कार्यकारी इंजीनियर गोयल ने ठेकेदार से रिश्वत के तौर पर 2 लाख 30 हजार रुपए लिए। बाद में उसने फिर ठेकेदार से इस काम के बदले 1 लाख 48 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। इसलिए ठेकेदार ने नकदी न होने पर इंजीनियर को चैक के तौर पर यह अदायगी देने की पेशकस की जिसके लिए वह सहमत हो गए। 

जब ठेकेदार हरबंत सिंह ने यह चैक कार्यकारी इंजीनियर सुरेश कुमार गोयल को दिया तो विजीलैंस की टीम ने उसको रिश्वत के तौर पर लिए चैक समेत पकड़ लिया। इसके अलावा टीम को 4 लाख 31 हजार रुपए की नकदी उसकी अटैची से भी मिली है। साथ ही भटिंडा में विजीलैंस की तरफ से उसके घर की तलाशी दौरान करीब 25 लाख रुपए की और नकदी मिली है तथा 68 लाख के करीब शेयर के विवरण भी मिले हैं। उन्होंने बताया कि कार्यकारी इंजीनियर को सरकारी गवाहों के चलते मार्कीट समिति के सैके्रटरी लकार सिंह और डिप्टी जिला शिक्षा अफसर रामजीत सिंह की मौजूदगी में उसे रंगे हाथ काबू किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News