Ludhiana : सिविल सर्जन ने कराया स्टिंग ऑपरेशन, लैब टेक्नीशियन रिश्वत लेते काबू

punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2024 - 09:58 PM (IST)

लुधियाना (सहगल) : सिविल सर्जन डा. जसवीर सिंह औलख ने डोप टेस्ट के लिए रिश्वत मांगने की निरंतर मिल रही शिकायतों के आधार पर गुप्त रूप से टीम का गठन कर सिविल अस्पताल के लैब टेक्नीशियन को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ काबू किया है। मामले की रिपोर्ट स्वास्थ्य निदेशक को भेजकर आरोपी लैब टेक्नीशियन के विरुद्ध विभागिय  कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। 

सिविल सर्जन डॉक्टर जसबीर सिंह औलख ने बताया कि डोप टेस्ट को लेकर उन्हें निरंतर शिकायत मिल रही थी। इसी बीच एक दिन एक व्यक्ति उनके कार्यालय में आया और उसने बताया कि वह असला लाइसेंस के लिए अपना डोप टेस्ट कराने सिविल अस्पताल गया था, उसे डोप टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट बनाने के लिए रिश्वत मांगी जा रही है। उसे कहा जा रहा है कि अगर आप कभी कभार भी शराब पीते हो तो आपका डोप टेस्ट पॉजिटिव आ सकता है। इसलिए नेगेटिव रिपोर्ट बनाने के लिए 3000 रुपए लगेंगे, परंतु वह भ्रष्टाचार के विरुद्ध शिकायत करने के लिए यहां उपस्थित हुआ और उसने लिखित रूप में शिकायत सिविल सर्जन को कर दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News