रिश्वत लेता पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, May 27, 2017 - 10:43 AM (IST)

दीनानगर/गुरदासपुर(कपूर, विनोद): विजीलैंस विभाग ने एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। विजीलैंस विभाग के पुलिस अधीक्षक तिलक राज ने बताया कि मुद्दई नरेन्द्र प्रकाश निवासी गांव दुबुर्जी ने अपने दादा जगन नाथ द्वारा की गई वसीयत अनुसार अपनी जायदाद का इंतकाल दर्ज करवाना था, परंतु हलका पटवारी जगदीश राज पुत्र संत राम निवासी गांव नंगल इस काम के लिए नरेन्द्र प्रकाश से 10,000 रुपए की मांग कर रहा था। किसी तरह से यह सौदा 4,000 रुपए में तय हुआ।

विजीलैंस अधिकारी ने बताया कि नरेन्द्र प्रकाश ने इसकी सूचना विजीलैंस विभाग को दी जिस पर एक योजना बनाकर पठानकोट विजीलैंस कार्यालय में तैनात इंस्पैक्टर विक्रान्त सलारिया, सहायक पुलिस इंस्पैक्टर खुशपाल सिंह, रजिन्द्र कुमार के नेतृत्व में एक विजीलैंस टीम को दीनानगर पटवारी के कार्यालय में तैनात किया गया वहीं मुद्दई नरेन्द्र प्रकाश को निशान लगे 4,000 रुपए के नोट देकर पटवारी को देने के लिए भेजा गया। जैसे ही नरेन्द्र प्रकाश ने पटवारी जगदीश राज को रिश्वत के रूप में यह राशि दी तो इशारा मिलते ही विजीलैंस टीम ने तुरंत कार्रवाई कर पटवारी जगदीश राज पर काबू पाकर 4,000 रुपए बरामद किए। आरोपी पटवारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निरोधक कानून अधीन केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News