बिना डिग्री के चला रहा था डाक्टरी की दुकान, फरार

punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2017 - 02:39 PM (IST)

लुधियाना (पंकज): स्वास्थ्य विभाग के भरसक प्रयासों के बावजूद शहर के गली-मोहल्लों में सक्रिय झोलाछाप डाक्टर मरीजों की जिंदगियों से खिलवाड़ कर रहे हैं। झोलाछाप डाक्टरों की सबसे ज्यादा उपस्थिति उन इलाकों में है, जहां मुख्यता प्रवासी परिवार रहते हैं, जिन्हें मनमर्जी मुताबिक दवाएं देकर आरोपी डाक्टर न सिर्फ अपनी जेबें गर्म कर रहे हैं, बल्कि मासूमों की जिंदगियों को भी दाव पर लगा रहे हैं।

मंगलवार को मासूम अनुराग को गलत इलाज कर व तेज दवाएं देकर कथित रूप से मारने वाले आरोपी झोलाछाप डाक्टर विकास तिवारी इससे पहले कितनी जिंदगियां बर्बाद कर चुका होगा, इसका कोई हिसाब नहीं लगा सकता। फोकल प्वाइंट के जगजीत नगर सहित आसपास के मोहल्लों में प्रवासी परिवारों की संख्या सबसे अधिक है।

 इस इलाके में खुद को एम.बी.बी.एस. डाक्टर बता कर वर्षों से मरीजों को बेवकूफ बना रहे इस आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मासूम अनुराग (3) के नाना राजिंद्र प्रसाद की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है, परंतु आरोपी की गिरफ्तारी संबंधी पुलिस चुप्पी साधे हुए है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News