धान की बोली न होने से परेशान किसान SDM कार्यालय में घुसे

punjabkesari.in Tuesday, Nov 14, 2017 - 01:37 PM (IST)

मौड़ मंडी (प्रवीन): गत दिवस गांव जोधपुर पाखर, माईसरखाना और कुत्तीवाल कलां में धान की बोली न होने से परेशान किसान आज भाकियू एकता सिद्धूपुर के झंडे तले एस.डी.एम. मौड़ कलां के पास पहुंचे। 

एस.डी.एम. द्वारा किसानों के साथ बैठक न किए जाने से गुस्से में आए किसान उनके कार्यालय में घुसकर कहने लगे कि या तो किसानों के धान की बोली करवाई जाए या फिर उनको धान खरीदने से जवाब दिया जाए ताकि वे अपना कीमती समय खराब होने से बचा सकें। इस दौरान एस.डी.एम. कार्यालय पहुंचे किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर के बलदेव सिंह संदोहा, बलविंद्र सिंह जोधपुर, सुरजीत सिंह संदोहा, रेशम सिंह यात्री व जगरूप सिंह फौजी आदि ने बताया कि मंडियों में किसान धान बेचने के लिए पिछले 20 दिनों से परेशान हो रहे हैं जबकि प्रशासन और एजैंसियों के अधिकारी नमी अधिक होने के बहाने बनाकर किसानों को परेशान कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News