गौंडर गैंग की पुलिस को चेतावनी,Facebook पर अपलोड किया यह स्टेटस

punjabkesari.in Saturday, Dec 16, 2017 - 03:47 PM (IST)

बठिंडा: शुक्रवार को बठिंडा के गांव गुलाबगढ़ में गैंगस्टरों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ को गौंडर गैंग ने फेक एनकाऊंटर करार दिया है। 'शेरा खुब्बन ग्रुप 'नाम के फेसबुक पेज पर गौंडर गैंग ने लिखा है कि स्टार लगाने के लिए बठिंडा पुलिस फेक एनकाऊंटर करवा रही है। पुलिस को चेतावनी देते हुए  उन्होंने लिखा है कि इससे पहले भी पुलिस ने कई फेक एनकाऊंटर किए हैं। 


हैरानी की बात यह है कि अगर जवाबी फायर किए गए थे तो एक भी पुलिस कर्मचारी घायल क्यों नहीं हुआ। ऐसी पुलिस के कारण ही सरकार घटिया कहलवाती है।  पंजाब में अन्य कई बड़े शहर हैं। वहां की पुलिस का भी न जाने कितनी बार गैंग्स्टरों के साथ मुकाबला हुआ है।  उन्होंने तो उनको जिंदा गिरफ्तार किया था। अकेली बठिंडा पुलिस को ही ज्यादा चर्बी चढ़ी हुई है, जो कंधों पर स्टार लगाने की होड़ में गलत काम को अंजाम दे रही है। वैसे सारी उम्र कौनसा सरकारी नौकरी रहनी है। जैसे आप यह सब कर रहे हो याद रखना कल को बारी आपकी भी आ सकती है। अच्छा बुरा सब कुछ यहां ही भुगतना पड़ेगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News