स्वास्थ्य टीम की जांच, कई घरों में मिला डेंगू-मलेरिया का लावा

punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2017 - 01:05 PM (IST)

पठानकोट (शारदा, आदित्य, कंवल): लोगों को डेंगू-मलेरिया से बचाने हेतु सेहत विभाग द्वारा ड्राई-डे मनाया गया। इस दिन को सेहत विभाग की हैल्थ इंस्पैक्टरों की टीम के सीनियर इंस्पैक्टर अविनाश शर्मा की अध्यक्षता में शहर के मोहल्ला नंदपुर कुलियां में डेंगू-मलेरिया लारवा को लेकर छापेमारी की गई।

इस छापेमारी में विभागीय टीम ने मोहल्ला के 50 घरों में जाकर उनके कूलर, गमलों, टंकियों में लारवा की बारीकी से जांच की। इस जांच में लगभग आधा दर्जन घरों से डेंगू-मलेरिया का लारवा पाया गया। विभागीय टीम ने जहां लारवा पाए गए घरों के मौके पर चालान काटे वहीं लारवा को नष्ट किया।

यही नहीं, कालोनी के लोगों को डेंगू-मलेरिया से बचने के लिए खासकर सफाई की ओर विशेष ध्यान देने के लिए जागरूक भी किया गया।दूसरी ओर हैल्थ इंस्पैक्टर अविनाश शर्मा ने बताया कि जिला एपीडिमोलॉजिस्ट डा. सुनीता के दिशा-निर्देशों अनुसार हैल्थ इंस्पैक्टरों की टीम ने हर सप्ताह मनाए जाने वाले ड्राई-डे के तहत शहर के मोहल्ला नंदपुर कुलियां में डेंगू-मलेरिया लारवा की जांच की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News