Jalandhar में फिर Corona का खतरा, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Tuesday, Apr 02, 2024 - 09:25 AM (IST)

जालंधर (रत्ता): कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जहां पिछले काफी समय से राहत महसूस कर रहे थे, वहीं रविवार देर रात सिविल अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव 58 वर्षीय पुरुष की मौत होने से विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बस्ती पीरदाद के रहने वाले उक्त मरीज को उसके परिवार वालों ने 27 मार्च को स्थानीय गढ़ा रोड पर स्थित पंजाब  इंस्टीच्यूट ऑफ मैडीकल साइंसेज (पिम्स) में दाखिल करवाया था और उसे लिवर सिरोसिस तथा फेफड़ों की बीमारी होने के कारण वहां पर उसका आर.टी.पी.सी. आर. टैस्ट किया गया जो पॉजिटिव आया।

पता चला है कि पिम्स वालों ने 28 मार्च को उक्त रोगी को सिविल अस्पताल रैफर कर दिया और 31 मार्च को देर रात उसकी मौत हो गई। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मृतक के कांटैक्ट में आने वाले सभी लोगों का कोरोना टैस्ट करवाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News