Jalandhar रेलवे स्टेशन पर यात्रियों में मचा हड़कंप, भारी पुलिस फोर्स तैनात
punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 02:44 PM (IST)

जालंधर : शहर रेलवे स्टेशन पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। जब भारी पुलिस फोर्स रेलने स्टेशन पर पहुंची तो यात्रियों में हड़कंप मच गय। जानकारी के मुताबिक, थाना नंबर 3 की पुलिस, डॉग स्क्वायड, आरपीएफ पुलिस, जीआरपी पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर यात्रियों की तलाशी ली और बैग वगैरा खंगाले गए। पुलिस ने ये कार्रवाई आपरेशन कासो के तहत की।
इसके साथ ही पुलिस ने रेलवे स्टेशन की पार्किंग में खड़ वाहनों व संदिग्ध लोगों की जांच की। इस संबंधी अधिक जानकारी देते हुए आरपीएफ अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस पार्टी ने जीआरपी की टीम के साथ स्टेशन पर संदिग्धों की जांच की है। पुलिस का कहना है कि शरारती तत्वो व नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने लगातार अभियान चला रही है। अपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here