Jalandhar में बारिश से हाहाकार, घर से बाहर निकलने से पहले पढ़ें...
punjabkesari.in Monday, Sep 01, 2025 - 10:03 AM (IST)

जालंधर: लगातार हो रही तेज़ बारिश ने शहर की रफ़्तार थाम दी है। पिछले छह घंटे से जारी बारिश के चलते कई इलाकों में पानी भर गया है और कुछ जगहों पर बिजली की आपूर्ति भी बाधित हुई है। हालात ऐसे हैं कि कई घरों में पानी घुस गया, जिससे लोगों का घरेलू सामान भी नुकसानग्रस्त हो गया।
सुबह काम पर निकले लोगों और दुकानदारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि स्कूल पहले से ही बंद थे, जिससे अभिभावकों को थोड़ी राहत मिली है। डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएँ नहीं। प्रशासन की सभी टीमें फील्ड पर तैनात हैं और हालात पर लगातार नज़र रखी जा रही है। किसी भी समस्या या आपात स्थिति में नागरिक हेल्पलाइन नंबर 0181-2240064 पर संपर्क कर सकते हैं।
बरसात और जनहित को देखते हुए डॉ. अग्रवाल ने आज, 1 सितंबर को जिले के सभी कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी है। वहीं मौसम विभाग ने जिला पठानकोट, होशियारपुर, गुरदासपुर, नवांशहर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, संगरूर, पटियाला और रोपड़ जिलों में रैड अलर्ट जारी है और 3 सितंबर के बाद मौसम के मिजाज में परिवर्तन की संभावना है। वहीं विभाग ने बताया कि पंजाब में 115 वर्षों का रिकार्ड टूट गया है।