Jalandhar में 92 वर्षीय महिला पर कहर बन बरसी बारिश, पलों में मची भगदड़

punjabkesari.in Wednesday, Aug 27, 2025 - 04:21 PM (IST)

जालंधर (माही): लगातार चार दिनों से हो रही बारिश ने पूरे पंजाब में कहर बरपा रखा है। वहीं, जालंधर के सूरानुस्सी मोहल्ला अमन नगर में मंगलवार शाम करीब 7 बजे छत गिरने से 92 वर्षीय महिला की मौत हो गई। बारिश के पानी के कारण बीम सहित छत कमजोर हो गई थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ। मृतक महिला जीतो (92) पत्नी मथुरा दास के बेटे सुरिंदर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार शाम को उनकी मां पहले बाहर चारपाई पर बैठी थीं और फिर कुछ देर बाद कमरे के अंदर चली गईं।

PunjabKesari

सुरिंदर ने बताया कि वह खुद बाहर आंगन में लेटे हुए थे। अचानक जोर की आवाज हुई, कमरे में जाकर देखा तो बच्चों के घर की छत मां जीतो के ऊपर गिर गई थी। गांव वालों की मदद से मां को मलबे से बाहर निकाला गया और पिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पार्षद नीरज जस्सल को जब इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने मौके पर जाकर दुख जताया और प्रशासन व सरकार से आर्थिक सहायता देने की अपील भी की। 

सुरिंदर कुमार ने बताया कि उनके परिवार का गुजारा बड़ी मुश्किल से चल रहा है। क्योंकि पहले वह बढ़ई का काम करते थे, सर्वाइकल की बीमारी के कारण कुछ महीनों से काम पर नहीं जा पाए हैं। प्रशासन से उनके घर की छत बनवाने की अपील है। सुरिंदर कुमार ने बताया कि उन्हें आवास योजना के लिए आवेदन करना था, लेकिन बीमारी के कारण वह आवेदन नहीं कर पाए, जिससे घर की छत नहीं बदली जा सकी। चारों भाई अलग-अलग रह रहे हैं। मां जीतो उनके साथ रहती थी। गांव वालों ने भी इस घटना पर बहुत दुख जताया

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News