शहर के Model Town में भगदड़, अभी-अभी आई बड़ी खबर
punjabkesari.in Wednesday, Aug 13, 2025 - 12:03 PM (IST)

जालंधर: शहर के मॉडल टाउन इलाके में बुधवार सुबह एक बड़े हादसे ने सभी को दहला दिया। के.एफ.सी. के नजदीक स्थित मशहूर ‘Steps’ चप्पलों के शोरूम में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग इतनी तेज थी कि आसपास धुएं का गुबार फैल गया । मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को सूचित किया गया है ।हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शोरूम के अंदर रखे सामान को भारी नुकसान होने की आशंका है। पुलिस और प्रशासन की टीमें भी मौके पर मौजूद हैं और हालात पर नजर रखे हुए हैं।