जालंधरवासियों रात के समय चोरी-छिपे करते हैं ये काम तो यह खबर है आपके लिए, सावधान!

punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 10:51 AM (IST)

जालंधर (खुराना): रात के समय या चोरी छिपे इधर उधर कूड़ा फैंकने वालों को रोकने, उन्हें चेतावनी देने और जागरूक करने के उद्देश्य से आज मेयर वनीत धीर और सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू रात के समय सड़कों पर उतरे । मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर की निगरानी में आज रामा मंडी मेन रोड पर सफाई व्यवस्था को लेकर विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़क पर कूड़ा फैंकने वालों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की गई और उन्हें जागरूक करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए गए कि कचरा सड़क पर न फेंकें, बल्कि केवल अपने निर्धारित रैंगपिकर को ही सौंपें।

municipal corporation jalandhar

मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर ने शहरवासियों से अपील की है कि शहर में गंदगी न फैलाएं और नगर निगम का सहयोग करते हुए शहर को साफ-सुथरा रखने में अपनी जिम्मेदारी निभाएं। अभियान के दौरान असिस्टैंट कमिश्नर विक्रांत वर्मा, सैनेटरी इंस्पैक्टर विक्रांत सिद्धू, रमनजीत, राजेश, पार्षद अमनदीप और वार्ड इंचार्ज तिरलोक सिंह उपस्थित रहे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News