जालंधर में पॉश व महंगी कमर्शियल मार्केट को लेकर अहम खबर, जारी हुआ टेंडर
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 01:17 PM (IST)
जालंधर (खुराना) : शहर की सबसे पॉश और महंगी कमर्शियल मार्केट, मॉडल टाऊन अब जल्द ही नई और आधुनिक सूरत में नजर आएगी। जालंधर नगर निगम ने इस पूरे क्षेत्र को सुंदर, सुरक्षित और पैदल यात्रियों के अनुकूल बनाने के लिए 6.34 करोड़ रुपए का प्रोजैक्ट तैयार किया है। इसके लिए टैंडर भी जारी कर दिया गया है। यह काम केंद्र सरकार की विशेष नेबरहुड ग्रांट के तहत किया जा रहा है। इन सभी विकास कार्यों का लाभ एक्सचेंज चौक से कैप्संस तक, मेयर हाउस के सामने वाली सड़क और प्रकाश नगर रोड सहित पूरे मॉडल टाउन मार्केट क्षेत्र को मिलेगा।
इन सुधारों के पूरा होने के बाद मॉडल टाउन मार्केट न सिर्फ ज्यादा आकर्षक दिखेगी, बल्कि यहां पैदल चलना, खरीदारी करना और वाहन चलाना भी पहले से कहीं आसान और सुरक्षित होगा। इन सभी विकास कार्यों का लाभ एक्सचैंज चौक से कैप्संस तक, मेयर हाउस के सामने वाली सड़क और प्रकाश नगर रोड सहित पूरे मॉडल टाऊन मार्केट क्षेत्र को मिलेगा।
इस प्रोजेक्ट में शामिल मुख्य काम
- पैदल चलने वालों के लिए चौड़े और पेडेस्ट्रियन फ्रैंडली फुटपाथ
- पूरे क्षेत्र में आकर्षक फैंसी लाइट पोल
- सड़क किनारे सुव्यवस्थित पार्किंग स्पेस
- स्कूलों और मार्केट के सामने स्पीड टेबल ताकि वाहन नियंत्रित गति से चलें
- मार्केट में नए साइन बोर्ड लगाएं जाएंगे
- सड़क की लुक बजरी से री-कार्पेटिंग
- थर्मोप्लास्टिक रोड मार्किंग और रोड स्टड्स
पार्षद अरुणा अरोड़ा का ड्रीम प्रोजेक्ट अब हकीकत बनने की ओर
मॉडल टाऊन वार्ड की पार्षद अरुणा अरोड़ा का लंबे समय से संजोया हुआ सपना अब साकार होने जा रहा है। नगर निगम ने मॉडल टाऊन मार्केट को आधुनिक और आकर्षक बनाने के लिए विशेष प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने की तैयारी कर ली है। यह पूरा प्रोजेक्ट पार्षद अरुणा अरोड़ा का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जा रहा है, जिसे वे वर्षों से पूरे क्षेत्र में लागू करवाने के लिए प्रयासरत थीं।
पार्षद अरुणा अरोड़ा ने अपने वार्ड को मॉडल वार्ड बनाने और मॉडल टाऊन मार्केट में व्यापक सुधार लाने के लिए लगातार कोशिशें की हैं। बताया जाता है कि वे इस प्रोजेक्ट पर नगर निगम के पूर्व कमिश्नर गौतम जैन के साथ कई बार विस्तृत चर्चा कर चुकी हैं। दोनों मिलकर एक बड़ा और प्रभावी सुधार प्लान भी तैयार कर चुके थे। अब उन्हीं योजनाओं को जालंधर नगर निगम जमीन पर उतारने जा रहा है।
अगर यह टेंडर सफलतापूर्वक सिरे चढ़ जाता है, तो अगले साल की शुरुआत में ही मॉडल टाऊन मार्केट का रूप पूरी तरह बदला-बदला नजर आएगा। यह प्रोजेक्ट न सिर्फ मार्केट की सुंदरता बढ़ाएगा, बल्कि पूरे वार्ड के विकास में एक नई मिसाल भी कायम करेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

