वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर अहम खबर, यात्री दें ध्यान
punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 10:11 AM (IST)
जालंधर (पुनीत): विभिन्न ट्रेनों की देरी के बीच यात्रियों को परेशानियां उठाने को मजबूर होना पड़ा। इसी क्रम में अमृतसर जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रैस 15707 अपने निधार्रित समय सुबह साढ़े 10 से 3 घंटे लेट रहते हुए डेढ़ बजे के बाद सिटी स्टेशन पर पहुंची।
अमृतसर एक्सप्रैस 15934 जालंधर के निधारिर्त समय शाम पौने 5 से 3 घंटे लेट रहते हुए 8.20 के करीब सिटी स्टेशन पर पहुंची। वहीं, अमृतसर से वैष्णों देवी कटरा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रैस 26405/ 26406 कल भी रद्द रही और 15 नवम्बर को भी रद्द रहेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

