कोहरे के बीच यात्रियों को राहत, आदमपुर Airport पर मिलेगी ये सुविधा

punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 12:01 PM (IST)

जालंधर (सलवान): कोहरे के कारण यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसी उद्देश्य से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा संचालित आदमपुर हवाई अड्डे पर 50 अतिरिक्त पैसेंजर कुर्सियां लगाई गई हैं। हाल ही में आदमपुर एयरपोर्ट पर धुंध से उत्पन्न होने वाली समस्याओं को लेकर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। बैठक के दौरान यात्रियों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आवश्यक इंतजाम करने का निर्णय लिया गया। इसी क्रम में एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा यात्रियों के बैठने की सुविधा को बढ़ाते हुए अतिरिक्त कुर्सियां लगाई हैं। इन कुर्सियों के लगाए जाने से शैड्यूल्ड, नॉन-शैड्यूल्ड, अतिरिक्त, डायवर्टेड या रद्द होने वाली उड़ानों के दौरान यात्रियों को एयरपोर्ट परिसर में बेहतर और सुविधाजनक व्यवस्था मिल सकेगी।

एयरपोर्ट डायरैक्टर पुष्पिंद्र कुमार निराला ने बताया कि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा एयरपोर्ट प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि बदलते मौसम और परिचालन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए भविष्य में भी यात्रियों की सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए लगातार आवश्यक कदम उठाए जाते रहेंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News