रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! अमृतसर से चलने जा रही सुपरफास्ट स्पैशल ट्रेन, जानें ठहराव

punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 06:53 PM (IST)

फिरोजपुर (मल्होत्रा) : पंजाब में रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि त्यौहारों के मद्देनजर रेल विभाग अमृतसर-मड़गांव के मध्य विशेष सुपरफास्ट ट्रेन चलाने जा रहा है। विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार गाड़ी नंबर 04694 अमृतसर स्टेशन से 22 दिसंबर, 27 दिसंबर और 1 जनवरी को सुबह 5:10 बजे रवाना होगी जो 42 घंटे 45 मिनट की यात्रा के बाद मध्यरात्रि 11:55 बजे मड़गांव पहुँचेगी। वहां से वापसी के लिए गाड़ी नंबर 04693 को 24 दिसंबर, 29 दिसंबर और 3 जनवरी को सुबह 8 बजे रवाना किया जाएगा जो 44 घंटे 30 मिनट का सफर तय कर सायं 4:30 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

इन गाड़ियों का दोनों दिशाओं में ठहराव ब्यास, जालंधर सिटी, लुधियाना, अंबाला कैंट, पानीपत, दिल्ली सऊदरजंग, मथुरा, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वसई रोड, पनवेल, रोहा, माणगांव, खेड़, चिपलू, संगमेशवर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, कणकवली, कुडाल, सावंतवाडी रोड, थिविम तथा करमली स्टेशनों पर होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News